धार : मध्य प्रदेश के धार जिले के केशवी गांव के पास के जंगल से बरामद हुए लड़की के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक लड़की का शादीशुदा प्रेमी ही उसका हत्यारा निकला। हत्यारे ने योजना बनाकर अपने एक दोस्त के साथ 12 अगस्त को लड़की को घुमाने की योजना बनाई और फिर जंगल में घूमने के बहाने जा कर उसकी हत्या कर दी।
मृतका की उम्र 17 वर्ष
पुलिस जानकारी में यह बात सामने आई है कि मृतका की उम्र 17 वर्ष की थी। आरोपी ने इस लड़की को इसलिए मारा कि वह पिछले कई दिनों से उसके ऊपर शादी करने का दबाव बना रही थी। आरोपी लगातार शादी से मुकरा रहा था, वह लड़की को कई बार शादी नहीं करने के लिए समझा चुका था, लेकिन लड़की की जिद के आगे वह परेशान था।
बच्चों ने खून से सना शव देखा
घटना का खुलासा तब हुआ जब जंगल में पशु चराने के बच्चों ने खून से सनी लड़की का शव देखा और घटना की जानकारी पुलिस को दी। शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने कडियों को जोड़ना शुरू किया। पुलिस को मृतका के हाथ पर एसके लिखे टैटू के आधार पर पुलिस इस नाम के व्यक्ति की खोज की तो पता चला कि घटना के दिन के पहले वह एक होटल में किसी व्यक्ति के साथ देखी गई थी।
आरोपी का नाम प्रीतम पटेल
अमझेरा पुलिस ने होटल से सीसीटीवी फुटेज निकालवा कर मृतका के परिजनों से पहचान कराई। जिसके बाद पता चला कि वीडियो में दिख रहा युवक उसका रिश्तेदार है, आरोपी का नाम प्रीतम पटेल है। शादीशुदा होने के बावजूद भी वह लड़की के साथ लिव इन में रहता था। शादी के दबाव के चलते आरोपी ने ऐसा जघन्य अपराध किया। मृतक मूलत रीवा जिले की रहवासी थी, काम काज के चलते उसका पूरा परिवार पीथमपुरा में आकर बस गया था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।