केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले सांसद बृजमोहन अग्रवाल, कुम्हारी टोल प्लाजा बंद कराने समेत कई विकास कार्यों को लेकर की चर्चा

रायपुर : रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और विकास कार्यों को जल्द पूरा करने का आग्रह किया. उन्होने प्रदेश में रायपुर-दुर्ग राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर स्थित कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद करने सहित सड़क चौड़ीकरण और फ्लाईओवर निर्माण को जल्द पूरा कराने के लिए ज्ञापन दिया.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले सांसद बृजमोहन अग्रवाल
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होने रायपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के साथ विकास कार्यों पर की चर्चा की. इसके अलावा भारतमाला प्रोजेक्ट में भूमि अधिग्रहण मामले के निराकरण की मांग की, इसमें हुए भ्रष्टाचार में जांच की मांग की, कुम्हारी टोल प्लाजा के अवैध संचालन को बंद करने की मांग की है. और इन सब मांगों को लेकर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री गडकरी को ज्ञापन सौपा है.