रायपुर: भीम आर्मी के मुखिया और नगीना लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद चंद्रशेखर आज़ाद रावण छत्तीसगढ़ पहुंच गए हैं। वे यहाँ बिलाईगढ़-भटगांव में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। पिछले दिनों बलौदाबाजार हिंसा और आगजनी के बाद उन्होंने सरकार के कार्यशैली की आलोचना की थी और इस मामले में सतनामी समाज का खुलकर समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि सरकार यहां अन्याय कर रही हैं।
अपनी इन्हीं बातों को दोहराते हुए चंद्रेशखर आज़ाद ने फिर कहा हैं कि छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के साथ अन्याय हुआ, उन्हें टारगेट किया गया। बलौदाबाजार हिंसा पर कहा कि वह किसी तरह के हिंसा का समर्थन नहीं करते लेकिन लंबे समय तक भावनाओं से खिलवाड़ हुआ, तब हिंसा हुई हैं। जब तक जांच नहीं होगी तो दोषी का पता कैसे चलेगा?
सांसद आजाद ने दावा किया कि सरकार आस्था का सम्मान करने में फेल हुई हैं, लोगों को प्रोटेक्ट करने में फेल हुई। यह सब सरकार का फेलियर हैं और सरकार को जवाब देना होगा।