Site icon khabriram

MP News : कीड़े-कॉकरोच के बाद अब छिपकली, समोसे में आलू के साथ निकली छिपकली, खाते ही तबीयत खराब

रीवा : इल्ली, कीड़े, कॉकरोच और हड्डी के बाद अब खाने में छिपकली निकली है, जिसे खाने के बाद एक मासूम की तबीयत इतनी ज्यादा खराब हो गई कि वह आईसीयु में भर्ती है. मामला मध्य प्रदेश के रीवा जिले का है. यहां 4 साल के बच्चे श्रेयांस ने समोसा खाया, जिसके बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. पूछने पर सामने आया कि समोसे के आलू में मरी हुई छिपकली थी.

घटना रीवा के दीनदयाल धाम कॉलोनी की है. श्रेयांस के परिजनों ने उसे पेट्रोल टंकी के सामने एक होटल में समोसा खरीद कर दिया. समोसा का टेस्ट खराब था, जब आलू को देखा गया तो उसमें मरी हुई छिपकली निकली. वहीं, बच्चे की तबीयत तुरंत खराब हो गई. उसे तुरंत संजय गांधी अस्पताल लाया गया, जहां इलाज जारी है. 4 साल के श्रेयांस की हालत समोसा खाने के बाद गंभीर है. उसे संजय गांधी अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया है, जहां इलाज जारी है.

केस दर्ज

इस घटना के बाद बच्चे के परिजनों ने सिविल लाइंस थाने में होटल मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है.

लगातार खाने में मिल रही शिकायतें

न सिर्फ प्रदेश बल्कि देश भर में लगातार खाने और खाद्य सामाग्रियों को लेकर शिकयत सामने आ रही है. कभी मैगी और पोहे के पैकेट में इल्ली-कीड़े निकल रहे हैं. कभी खाना ऑर्डर करने पर कॉकरोच, हड्डी और कीड़े निकल रहे हैं. इस बीच अब समोसे में मरी हुई छिपकली निकलने से हड़कंप मच गया है.

Exit mobile version