प्रेमी संग भागी दो बच्चों की मां: सात साल पहले की थी लव मैरिज, पति ने की रोक-टोक तो दी ‘नीले ड्रम’ जैसा कांड करने की धमकी

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति और दो मासूम बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ जाने का फैसला किया है। विरोध करने पर महिला ने पति को ‘नीले ड्रम’ जैसी हत्या की धमकी तक दे डाली। दरअसल यह पूरी घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र की है।
लव मैरिज के 7 साल बाद टूटा रिश्ता
संजय जांगड़े (26) जो SECL की आउटसोर्सिंग कंपनी में ड्राइवर है, साल 2017 में रुखसाना बानो (24) से प्रेम विवाह किया था। दोनों के दो छोटे बच्चे भी हैं लेकिन कुछ समय से रुखसाना का व्यवहार बदल गया था, इसके बाद संजय को शक हुआ।
कॉल डिटेल से हुआ अफेयर का खुलासा
संजय ने जब पत्नी की कॉल डिटेल निकलवाई, तो सामने आया कि उसका सूरज महतो नामक युवक से अफेयर चल रहा है। सूरज बिहार का निवासी है और कोरबा में एक दुकान में काम करता है।
‘नीला ड्रम’ कांड की दी धमकी
जब संजय ने विरोध किया, तो रुखसाना ने ‘नीले ड्रम’ वाली हत्या की धमकी दी। उसने कहा कि अगर उसे प्रेमी के साथ जाने से रोका गया तो पति और बच्चों को जान से मार देगी। गौरतलब है कि यह धमकी उत्तर प्रदेश के चर्चित नीला ड्रम हत्याकांड की तर्ज पर दी गई, जिसमें पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या कर शव को ड्रम में छुपा दिया था।
पति ने दर्ज कराई गुमशुदगी, महिला ने प्रेमी के साथ रहने का लिया फैसला
1 अप्रैल से 3 अप्रैल तक संजय ने पत्नी को रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन 6 जून को रुखसाना प्रेमी सूरज के साथ मानिकपुर चौकी पहुंची और बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने का निर्णय ले लिया।
बच्चों को लगा गहरा सदमा
छोटे बेटे (6 वर्ष) और बेटी (4 वर्ष) को मां के जाने से गहरा सदमा लगा है। संजय का कहना है कि बच्चों की हालत देखकर दिल टूट जाता है। मीडिया से बात करते हुए संजय ने कहा – लव मैरिज कभी मत करना, ये बहुत भारी पड़ सकता है।