इन 4 राशियों पर मेहरबान होगी देवी मां, नवरात्र के दौरान मिल सकती है खुशखबरी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य को पिता का कारक माना जाता है। अगर कुंडली में सूर्य मजबूत होता है, तो जातक को करियर और कारोबार में खूब तरक्की मिलती है। वहीं, यदि कुंडली में सूर्य कमजोर होता है, तो जीवन में सफलता मिलने में बाधाएं आती हैं। कुंडली में सूर्य का मजबूत रहना काफी महत्वपूर्ण है। पंडित आशीष शर्मा के अनुसार, सूर्य देव हर 30 दिनों में अपनी राशि बदलते हैं। इस समय सूर्य कन्या राशि में विराजमान हैं। नवरात्रि के दौरान 18 अक्टूबर को सूर्य कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेंगे। इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं, जिन्हें इस दौरान सबसे ज्यादा लाभ होगा।

सूर्य देव 18 अक्टूबर को रात 01 बजकर 29 मिनट पर कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में गोचर करेंगे। इस दौरान 24 अक्टूबर को स्वाति और 7 नवंबर को विशाखा नक्षत्र होगा। इसके बाद 17 नवंबर को सूर्य वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे।

धनु राशि

सूर्य गोचर करके धनु राशि के आय भाव में होंगे। ऐसे में इस राशि वालों को करियर में तरक्की मिलेगी। आय में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं। धन के नए रास्ते खुल सकते हैं। साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। विदेश यात्रा पर जा सकते हैं। करियर में नए मौके मिल सकते हैं। परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा।

मकर राशि

सूर्य गोचर करके मकर राशि के करियर भाव में गोचर करने वाले हैं। ऐसे में जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सफलता हासिल हो सकती है। नया घर या नया वाहन खरीद सकते हैं। व्यापारियों को इस दौरान कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। इस दौरान आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है।

कुंभ राशि

कुम्भ राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर लाभकारी सिद्ध होगा, क्योंकि इस राशि के जातकों के भाग्य भाव में सूर्य गोचर करने वाले हैं। इस राशि के जातकों के लिए नवरात्रि का समय काफी भाग्यशाली रहने वाला है। आय के नए स्तोत्र बनेंगे। धन लाभ होगा। जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध बनेंगे। परिवार का सहयोग प्राप्त होगा।

कन्या राशि

सूर्य का गोचर कन्या राशि वालों के लिए शुभ परिणाम लेकर आने वाला है। सूर्य देव कन्या राशि के धन भाव में गोचर करने जा रहे हैं। जिसके कारण इस राशि के जातकों को आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। इस समय अवधि में इन्हें हर क्षेत्र में लाभ होगा। सुख-सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है। कारोबार में वृद्धि होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button