प्रसव से पहले माँ-बच्चे की मौत : परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप. बोले “इंजेक्शन लगाने के बाद बिगड़ी तबियत”

बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले से सही समय पर सही इलाज न मिलने का मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला की प्रसव से पहले ही दर्दनाक मौत हो गई और कोख में पल रहा नहा जीवन भी बुझ गया। परिजनों ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि, सही समय पर उपचार और उचित व्यवस्था मिल जाती, तो शायद उसकी जान बच सकती थी।
मिली जानकारी के अनुसार, बलौदा बाजार जिले के लवन निवासी संतोषी साहू को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन लवन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुँचे। वहां डॉक्टर अनुपस्थित थे और नर्स ने ही प्राथमिक उपचार किया। कुछ घंटे बाद उसे जिला अस्पताल बलौदाबाजार रेफ़र कर दिया गया। शाम करीब 7 बजे जिला अस्पताल पहुंचने पर संतोषी की तबीयत और बिगड़ गई।
अस्पताल से अस्पताल भटकते रहे परिजन
परिजनों का कहना है कि, सांस लेने में तकलीफ़ के चलते उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद नर्स से तुरंत देखने को कहा। नर्स ने दो इंजेक्शन लगाए, जिसके तुरंत बाद ही संतोषी की हालत और खराब हो गई।परिजनों के अनुसार, जिला अस्पताल प्रबंधन ने मरीज को किसी बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह दी। पहले उसे बलौदाबाजार के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद भी डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद रायपुर ले जाते समय रास्ते में पलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराई गई, जहां डॉक्टरों ने जच्चा और गर्भस्थ शिशु दोनों को मृत घोषित कर दिया।
आक्रोश और सवाल
परिजनों का कहना है कि, जिला अस्पताल जैसे बड़े संस्थान में ऐसी गंभीर लापरवाही चौंकाने वाली है। उन्होंने आरोप लगाया कि; इंजेक्शन लगाने के बाद ही प्रसूता की हालत अचानक बिगड़ी और सही समय पर उचित इलाज नहीं मिला। अब वे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और न्याय की मांग कर रहे हैं।