Site icon khabriram

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं में तीन हजार से ज्यादा छात्रों को मिलेंगे बोनस अंक, सबसे ज्यादा रायपुर से 280 छात्र-छात्राएं

रायपुर : लोक शिक्षण संचालनालय की तरफ से शिक्षा सत्र 2022-23 में दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में बोनस अंक पाने वाले छात्रों की संख्या जारी कर दी गई है। बोनस अंक खेल, स्काउट, एनसीसी, एनएसएस, विद्या भारती जैसी गतिविधियों में हिस्सा लेने वाले छात्रों को दिया जाता है। जो छात्र राज्य के अलावा राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं, उन्हें शिक्षा विभाग की तरफ से बोनस अंक देने का प्रविधान है।

प्रदेशभर में तीन हजार 161 छात्र-छात्राओं को बोनस अंक का लाभ मिलेगा। वहीं रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 280 छात्र-छात्राओं को बोनस अंक का लाभ मिल रहा है। सबसे कम चिरमिरी मनेंद्रगढ़ जिले में सिर्फ पांच छात्र-छात्राएं बोनस अंक के लिए पात्र पाए गए। सुकमा में एक भी अभ्यर्थी बोनस अंक के लिए पात्र नहीं हैं। कोरिया और बीजापुर में 11-11 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। दसवीं में 1,272 और बारहवीं में 1,889 छात्र-छात्राओं को बोनस अंक मिलेंगे। गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की तरफ से पिछले दिनों पत्र लिखकर राज्य में बोनस अंक पाने वाले पात्र छात्र-छात्राओं की सूची मांगी गई थी।

मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे बोनस अंक

छात्र-छात्राओं को मिलने वाले बोनस अंक मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़े जाएंगे। गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से बोनस अंक को मेरिट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। पहले छात्र बोनस अंक का फायदा उठाकर मेरिट लिस्ट में शामिल हो जाता था। कई बार तो बोनस अंक पाकर छात्र टापर भी बने हैं। छात्रों के विरोध के कारण बोनस अंक मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ते हैं, लेकिन छात्रों को पास करवा देते हैं। कई छात्र बोनस अंक के सहारे ही पास होते हैं।

एनएसएस में नहीं मिले एक भी आवेदन

राष्ट्रीय सेवा योजना में इस साल प्रदेशभर में एक भी छात्र-छात्रा को बोनस अंक नहीं मिले हैं। इसी तरह खेल एवं युवा कल्याण में मिलने वाले बोनस अंक के लिए एक भी आवेदन नहीं मिले हैं।

Exit mobile version