8 फरवरी को मनाई जाएगी मासिक शिवरात्रि, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

शिवरात्रि का त्योहार भगवान शिव को समर्पित होता है। मासिक शिवरात्रि हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। इस बार माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 8 फरवरी को पड़ रही है। शिवरात्रि के दिन भगवान शिव के साथ-साथ माता पार्वती की पूजा की जाती है। साथ ही शिवरात्रि का व्रत करने के शुभ फलों की प्राप्ति होती है। शिवरात्रि का व्रत विवाहित और अविवाहित महिलाएं रखती हैं।

ऐसा माना जाता है कि मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं। वहीं, विवाहितों का जीवन सुखमय बनता है। आइए, जानते हैं माघ माह की मासिक शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्र।

मासिक शिवरात्रि शुभ मुहूर्त

दैनिक पंचांग के अनुसार, कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 8 फरवरी 2024 को सुबह 11:17 बजे शुरू होगी। यह अगले दिन यानी 9 फरवरी 2024 को सुबह 08:02 बजे समाप्त होगी।

मासिक शिवरात्रि पूजा विधि

मासिक शिवरात्रि के दिन सुबह उठकर भगवान शिव और माता पार्वती का ध्यान करके अपने दिन की शुरुआत करें।

अब स्नान करें, साफ कपड़े पहनें और मंदिर की सफाई करें।

विधिपूर्वक भगवान शिव का अभिषेक दूध और गंगाजल से करें। इस दौरान ‘ओम नमः: शिवाय’ मंत्र का जाप करें।

इसके बाद भगवान शिव को धतूरा, फूल, भांग और बेलपत्र आदि चीजें चढ़ाएं।

फिर आरती और शिव चालीसा का पाठ करें।

विशेष चीजों का भोग लगाएं और अंत में प्रसाद लोगों में बांट दें।

शिव मूल मंत्र

ॐ नमः शिवाय॥

रूद्र मंत्र

ॐ नमो भगवते रूद्राय ।

रूद्र गायत्री मंत्र

ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय

धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥

महामृत्युंजय मंत्र

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्

उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button