मानसून ऑफर: ‘100 लाओ, सरकार बनाओ!’ – यूपी भाजपा में खींचतान के बीच अखिलेश यादव का पोस्ट

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के अंदरूनी संघर्ष के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक नया मानसून ऑफर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट किया – “100 लाओ, सरकार बनाओ!” यह बयान यूपी बीजेपी में चल रहे अंदरूनी तनाव के बीच आया है।
लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी में बढ़ी खींचतान
लोकसभा चुनावों के परिणामों के बाद उत्तर प्रदेश बीजेपी में अंदरूनी खींचतान सामने आ रही है। इस मुद्दे पर लखनऊ से दिल्ली तक कई बैठकें चल रही हैं। इस खींचतान के बीच अखिलेश यादव ने बीजेपी के खिलाफ यह बड़ा बयान दिया है।
केशव मौर्य पर अखिलेश का तंज
अखिलेश यादव ने इससे पहले भी केशव प्रसाद मौर्य को इस तरह का ऑफर दिया था। जब भी केशव मौर्य अपनी पार्टी से नाराज होते हैं, अखिलेश उन्हें सरकार बनाने का ऑफर देते हैं। 2022 में भी अखिलेश ने कहा था कि यदि मौर्य 100 विधायकों के साथ आ जाएं, तो समाजवादी पार्टी उन्हें सरकार बनाने में समर्थन देगी।
अखिलेश के पोस्ट के बाद केशव मौर्य का दिल्ली दौरा
उत्तर प्रदेश में सरकार में खींचतान के बीच उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य बुधवार रात को दिल्ली से लौट आए। दो दिनों में केशव मौर्य ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से दो बार मुलाकात की, लेकिन वह पीएम मोदी (PM Modi) और शाह से नहीं मिल सके। एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने केशव मौर्य के लखनऊ लौटने के बाद ‘X’ पर दो पोस्ट किए। बुधवार रात को उन्होंने लिखा – “मूर्ख घर आ गया।” गुरुवार सुबह उन्होंने लिखा – “मानसून ऑफर: 100 लाओ, सरकार बनाओ।”
यूपी की शासन व्यवस्था ठंडे बस्ते में: अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की सत्ता पाने को लेकर चल रही खींचतान में यूपी की शासन व्यवस्था ठंडे बस्ते में चली गई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो तोड़फोड़ की राजनीति अन्य पार्टियों में की, अब वही राजनीति वह अपनी पार्टी में कर रही है। इस कारण बीजेपी आंतरिक संघर्ष में फंस गई है और जनता की चिंता करने वाला कोई नहीं है।
केशव मौर्य ने किया अखिलेश पर पलटवार
अखिलेश यादव के इस बयान पर उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी का संगठन और सरकार दोनों मजबूत हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (SP) का पीडीए (PDA) एक धोखा है। उन्होंने दावा किया कि यूपी में एसपी की गुंडागर्दी की वापसी असंभव है और बीजेपी 2027 के विधानसभा चुनावों में 2017 का प्रदर्शन दोहराएगी।
बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में सामने आई खींचतान
हाल ही में बीजेपी की राज्य कार्यसमिति की बैठक हुई, जिसमें बीजेपी नेताओं की खींचतान सामने आई। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा कि संगठन सरकार से बड़ा है और कार्यकर्ताओं का दर्द उनका दर्द है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कहा कि लोकसभा चुनावों में अति आत्मविश्वास ने बीजेपी को नुकसान पहुंचाया।