छत्तीसगढ़ में फिर एक्टिव हुआ मानसून, झमाझम बारिश के आसार, जानें क्या है आईएमडी का पूर्वानुमान

रायपुर : छत्तीसगढ़ में मानसून एक्टिव हो गया है. जिसके चलते कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार-पांच दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कई जगहों पर रुक-रुक कर बारिश जारी है, जिससे कई मोहल्लों में पानी भर गया है.
छत्तीसगढ़ में नया सिस्टम एक्टिव
छत्तीसगढ़ में 13 सितंबर से एक नया सिस्टम सक्रिय हो गयी है, जिसके चलते कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए रायपुर, बस्तर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा बस्तर, सरगुजा, राजनांदगांव, जांजगीर चांपा में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
बीते दिनों इन जिलों में हुई बारिश
बता दें कि पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर बारिश जारी रही. रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी समेत कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई थी.
अब तक हुई बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि मानसून की शुरुआत के साथ ही कई जिलों में भारी बारिश हुई, जिसके चलते 80 दिनों में अब तक 1156.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि औसत बारिश का कोटा 1290.8 मिमी है.