Site icon khabriram

Mongolian Spot: क्या आपके बच्चे के शरीर पर है मंगोलियन स्पॉट? जानें सबकुछ

Mongolian Spot: नवजात श‍िशुओं को कई तरह की शारीर‍िक समस्‍याएं होती हैं. इनमें से ही एक है Mongolian Spot. ये नवजात शिशुओं में पाए जाते हैं, इसलिए माता-पिता को इनके लक्षण पहचानने चाहिए. यह स्‍पॉट, ज्‍यादातर पीठ के निचले ह‍िस्‍से या रीढ़ के आसपास नजर आते हैं. इनके होने से बच्चे को कोई दर्द नहीं होता है, बस दाग दिखते हैं. इन्हें मंगोलियन स्पॉट कहा जाता है, क्‍योंक‍ि ये मंगोल‍ियाई और एश‍ियाई बच्‍चों में ज्‍यादा पाए जाते हैं.आज हम आपको मंगोल‍ियन स्‍पॉट के लक्षण, कारण और इलाज.

Exit mobile version