Site icon khabriram

बंगाल की खाड़ी से आई नमी ने छत्तीसगढ़ को किया तर, बारिश से गिरा पारा

Khabriram / रायपुर : बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के कारण छत्‍तीसगढ़ में अभी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। बुधवार को एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है। प्रदेश में मानसून की सक्रियता सामान्य रही। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

मंगलवार को रायपुर में आधे घंटे हुई झमाझम बारिश के बाद पारा चार डिग्री तक गिर गया। रायपुर में आधे घंटे की बारिश में 10 मिमी और रामानुजगंज में 60 मिमी बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सुकमा में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया।

बुधवार को आकाश आंशिक मेघमय रहने तथा गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 डिग्री और 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

Exit mobile version