तेंदूपत्ता संग्राहकों को मोहन सरकार की बड़ी सौगात, अब 2 हेक्टेयर भूमि वाले भी होंगे पात्र

Bhopal : मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने प्रदेश के 35 लाख से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहकों को बड़ी सौगात दी है। अब 2 हेक्टेयर भूमि वालों को भी संबल योजना का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री तेंदूपत्ता संग्राहक कल्याण योजना को स्वीकृति देने के बाद इसका फायदा मिलेगा।
दरअसल, अब तक संबल योजना में सिर्फ एक हेक्टेयर कृषि भूमि वाले संग्राहक को लाभ मिल सकता है। लेकिन सरकार के इस निर्णय से नई योजना के तहत इन्हें भी पात्र माना जाएगा। लेकिन इसके लिए शर्त यह है कि पत्नी या पति कोई शासकीय सेवा में न हों, इनकम टैक्स के दायरे में न हों। साथ ही आयु 18 से 60 वर्ष की होनी चाहिए। योजना में संग्राहक की मृत्यु पर उसके वारिस को पांच हजार रुपये अंत्येष्टि सहायता दी जाएगी।