मोहम्मद बिन सलमान ने चीन की लगाई लंका, इजरायल से दोस्ती करेगा सऊदी अरब, अमेरिका की बल्ले-बल्ले

रियाद: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने चीन को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, सऊदी अरब कट्टर दुश्मन इजरायल के साथ दोस्ती करने के बदले में अमेरिका के साथ नाटो जैसा एक सैन्य समझौता करने जा रहा है। इस समझौते के तहत सऊदी अरब की रक्षा की जिम्मेदारी अमेरिका लेगा। सऊदी अरब से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि यह समझौता तब भी होगा, भले ही इजरायल फिलिस्तीनियों को राज्य का दर्जा पाने के लिए बड़ी रियायतें न दे। इसे सऊदी अरब और अमेरिका के संबंधों में एक बड़ा उछाल माना जा रहा है। वहीं, चीन की कोशिश खाड़ी देशों में अमेरिका की जगह लेने की थी। इसके लिए चीन ने सऊदी अरब और ईरान के बीच दशकों से चली आ रही दुश्मनी को भुलाकर दोस्ती भी कराई थी।

अमेरिकी कांग्रेस की मंजूरी के बाद होगी संधि

बताया जा रहा है कि सऊदी अरब और अमेरिका के बीच होने वाला रक्षा समझौता कुछ हद तक नाटो की तरह होगा। सऊदी अरब ने इस तरह के समझौते के लिए जुलाई 2022 में अमेरिका के सामने मांग रखी थी। तब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सऊदी अरब के दौरे पर आए थे और उनकी पहली बार क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात भी हुई थी। एक अमेरिकी सूत्र ने कहा कि यह ऐसा लग सकता है कि अमेरिका ने एशियाई देशों के साथ संधि की है। अगर अमेरिकी कांग्रेस से इस समझौते को मंजूरी नहीं भी मिलती है, तब भी यह बहरीन के साथ अमेरिकी समझौते के समान हो सकता है, जहां अमेरिकी नौसेना का पांचवां बेड़ा स्थित है। इस तरह के समझौते के लिए अमेरिकी कांग्रेस के समर्थन की आवश्यकता नहीं होगी।

सऊदी अरब को गैर-नाटो का दर्जा देगा अमेरिका

अमेरिकी सूत्र ने कहा है कि अमेरिका, सऊदी अरब को एक प्रमुख गैर नाटो सहयोगी के तौर पर नामित कर किसी भी समझौते को मधुर बना सकता है। हालांकि, अमेरिका ने इजरायल को यह दर्जा पहले ही दिया हुआ है। बताया जा रहा है कि अगर सऊदी अरब को अपने तेल साइटों पर 14 सितंबर 2019 की तरह मिसाइल हमलों का सामना करना पड़ा तो वह अमेरिकी सुरक्षा के बाध्यकारी आश्वासन से कम पर समझौता नहीं करेगा। इस हमले ने पूरी दुनिया में तेल बाजार को हिलाकर रख दिया था। अमेरिका और सऊदी अरब ने इस हमले को लेकर ईरान को दोषी ठहराया था, हालांकि तेहरान ने इसमें कोई भूमिका होने से इनकार किया था। ऐसे में अगर दोबारा हमला होता है तो सऊदी अरब की रक्षा के लिए अमेरिका को सैन्य कार्रवाई करनी होगी

सऊदी-इजरायल समझौते से अमेरिका को क्या मिलेगा

सऊदी अरब-इजरायल समझौते से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन मध्य पूर्व में बड़े बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं। सऊदी अरब इस्लाम के दो सबसे पवित्र स्थलों का संरक्षक है और वहीं इजरायल दुनिया का एकमात्र यहूदी राष्ट्र है। ऐसे में इन दोनों देशों के बीच दोस्ती को जो बाइडन आगामी चुनावी वर्ष में एक बड़ी कूटनीतिक जीत के तौर पर प्रस्तुत करना चाहते हैं। इसके अलावा अमेरिका को आसानी से मध्य पूर्व से चीन को बाहर करने का भी मौका मिल जाएगा। चीन तेजी से खाड़ी देशों में अपने प्रभाव का विस्तार कर रहा है। वह कई खाड़ी देशों को बड़े पैमाने पर हथियार भी बेच रहा है। इससे अमेरिका के लिए टेंशन काफी ज्यादा बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button