Site icon khabriram

पूरी होगी मोदी की गारंटी, महतारी वंदन योजना को लेकर निर्णय आज, साय कैबिनेट में हो सकता है ये फैसला

mahtari vandan

रायपुर: 10 जनवरी को साय कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। बैठक मंत्रालय में शाम 5 बजे अयोजित होगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। साथ ही बैठक में विधानसभा के बजट सत्र को लेकर चर्चा हो सकती है और धान खरीदी की स्थिति को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

इस बैठक में मोदी की गारंटी को पूरा करने को लेकर रणनीति बनेगी। इसके अलावा राजिम कुंभ और महतारी वंदन योजना को लेकर भी निर्णय लिया जा सकता है।

आपको बता दें कि इससे पहले 4 जनवरी को साय कैबिनेट की बैठक हुई थी। बैठक में राज्य के युवाओं के हित में राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा-2021 के संबंध में प्राप्त अनियमितताओं की शिकायतों के परिपेक्ष्य में विस्तृत जाँच हेतु केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो को प्रकरण प्रेषित किए जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही कई अहम प्रस्तावों पर भी मुहर लगी थी।

Exit mobile version