Modi_AtVikasParab: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा X पर किया ट्रेंड

Modi_AtVikasParab, रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के प्रवास पर थे, जहां उन्होंने राज्य को 33,700 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। लोकसभा चुनाव 2024 के बाद उनका यह पहला दौरा था, जिसने न केवल छत्तीसगढ़ में बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर भी जबरदस्त सुर्खियां बटोरीं।
#ModiAtCGVikasParab बना टॉप ट्रेंड
पीएम मोदी का दौरा सोशल मीडिया पर #ModiAtCGVikasParab के नाम से पहले स्थान पर ट्रेंड करता रहा। समाचार लिखे जाने तक इस हैशटैग के साथ लगभग साढ़े तीन हजार से अधिक पोस्ट किए जा चुके थे, और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी। इस ट्रेंड में भाजपा के नेता, कार्यकर्ता और आम लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे थे।
विकास परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ को दी गई 33,700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाएं राज्य के बुनियादी ढांचे और विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं। इस दौरे के जरिए केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में विकास कार्यों को लेकर अपनी प्रतिबद्धता एक बार फिर दोहराई है।