Site icon khabriram

मेघालय में भीड़ ने बीएसएफ चौकी पर किया हमला, दो जवानों समेत पांच घायल

bsf

शिलांग : मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले में रविवार को गांव के लोगों की भीड़ ने बीएसएफ की चौकी पर हमला कर दिया। इस हमले में दो जवानों समेत पांच लोग घायल हुए हैं। बीएसएफ का कहना है कि बीते कुछ दिनों से बीएसएफ ने कई तस्करों को पकड़ा है, जिससे नाराज होकर गांव के लोगों ने चौकी पर हमला कर दिया।

क्या है मामला

घटना शिलॉन्ग से दक्षिण में 100 किलोमीटर दूर स्थित उमसिएम गांव की है। जहां रविवार रात करीब 10 बजे लोगों की भीड़ ने बीएसएफ की चौकी पर हमला बोल दिया। गुस्साए लोगों ने चौकी पर पथराव किया, जिसमें बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए। वहीं बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में तीन लोग घायल हुए हैं।

बीएसएफ के मेघालय फ्रंटियर के आईजी प्रदीप कुमार ने बताया कि बीते कुछ दिनों में बीएसएफ ने बांग्लादेश को की जा रही तस्करी पर नकेल कसी है। साथ ही तस्करों की पहचान की है। इसी से नाराज होकर चौकी पर हमला किया गया।

स्थानीय लोगों ने लगाए ये आरोप

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि भीड़ द्वारा चौकी पर हमले से कुछ देर पहले वाहन से जा रहे तीन लोगों की गाड़ी चौकी के पास खराब हो गई थी। इससे नाराज होकर बीएसएफ ने तीनों के खिलाफ तस्करी का मामला दर्ज कर लिया था। जैसे ही यह खबर गांव वालों को लगी तो वह इकट्ठा होकर चौकी पहुंच गए और पथराव कर दिया। स्थानीय लोगों ने बीएसएफ के जवानों पर शराब पीकर ड्यूटी करने का भी आरोप लगाया। हालांकि बीएसएफ के अधिकारियों ने इन आरोपों को नकार दिया है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।

Exit mobile version