PM Modi in Jharkhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार, 4 नवम्बर को झारखंड के गढ़वा में अपनी चुनावी सभा में पुराने और वर्तमान राजनीतिक विरोधियों पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि झारखंड को विकास की नई राह पर ले जाने के उनके प्रयासों में राज्य की मौजूदा सरकार रुकावट डाल रही है। पीएम मोदी ने गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए कई वादे भी किए, जिससे जनता में नई उम्मीदें जगी हैं।
गढ़वा में पहली बार प्रधानमंत्री की चुनावी सभा
गढ़वा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस चुनावी सभा को ऐतिहासिक माना जा रहा है। आजादी के बाद यह पहली बार है कि किसी प्रधानमंत्री ने गढ़वा में आकर जनता को संबोधित किया। सभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिन्होंने पीएम मोदी की बातों को गौर से सुना और उनकी योजनाओं को सराहा। प्रधानमंत्री ने झारखंड के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
पुराने राजनीतिक विरोधियों पर तंज
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने विरोधियों पर तीखा तंज कसते हुए कहा, “कुछ लोग कहते थे कि झारखंड हमारी छाती पर बनेगा, लेकिन उन्हीं की गोदी में जाकर बैठ गए।” उन्होंने झारखंड के कुछ नेताओं पर आरोप लगाया कि वे राज्य के विकास में रोड़ा बने हुए हैं और केंद्रीय योजनाओं को अटकाने का काम कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जो बड़े बडे़ अच्छे काम होते हैं वह मेरे ही नसीब में होते हैं। लेकिन, जेएमएम और कांग्रेस से पूछिए कि अबुआ आवास योजना का क्या हुआ।