रायपुर : रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनके बेटे पंकज शर्मा ने इस बार रायपुर ग्रामीण से दावेदारी पेश की है। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ आज ब्लॉक अध्यक्ष के पास आवेदन जमा किया। इस दौरान उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण जंघेल को उन्होंने अपना आवेदन दिया। इस दौरान पंकज मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं को बूथ स्तर तक जन-जन को पहुंचाने का काम किया जा रहा है। प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में हम दोबारा सरकार बनाएंगे।
विधायक सत्यनारायण ने शर्मा ने अभी तक चुनाव में दावेदारी पेश नहीं की है। अब उनकी विरासत को बेटे पंकज शर्मा संभालेंगे। वर्तमान में वो जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। पंकज शर्मा बिरगांव नगर निगम के महापौर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ गांधी मैदान स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में टिकट के लिए आवेदन जमा करने पहुंचे। इस दौरान पंकज शर्मा ने कहा कि रायपुर ग्रामीण की जनता के साथ पांच सालों से हमारा सीधा जुड़ाव है। जनता ने हम पर भरोसा जताया है। उसकी सेवा करने चुनावी मैदान में उतरना चाहता हूं।
इस दौरान युवा नेता पंकज मिश्रा के साथ बिज्जू बंजारे, अमर कुर्रे, गोपी जाल, संजू राव, वोकेश देवांगन, दुर्गेश सारथी, पंकज त्रिपाठी, संजू ठाकुर, गौतम साहू, बिज्जू बघेल, सत्तर चौहान, मोहम्मद तहसीन, नरेश नवानी, सन्नी खटवानी, विकास जुसेजा, लोकेश वर्मा, योगेश तिवारी, पंकज ठाकुर, सैफ शाह, शाहिद कुरैशी, मनीष दास, रोमी वोहरा, विजय जादव, हर्षद पटेल, संकल्प मिश्रा, बॉबी सोनकर, जितेंद्र यादव, हेमंत पटेल, सचिन पांडेय, मनीष तिवारी, संतोष राव, सिमलू राव, सुमित खंडेलवाल, सुमित डागा, कृष्णा कश्यप, सुमित वर्मा, आकाश सोनी, प्रकाश कुर्रे आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे। बता दें कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में दावेदारी करने वाले नेताओं, कार्यकर्ताओं और समाजसेवकों से आवेदन मंगाए हैं। ब्लॉक अध्यक्ष के पास इसके लिए आवेदन करना होगा।