Site icon khabriram

विधायक मोतीलाल साहू ने कहा, भाजपा ने हमेशा रखा साहू समाज ख्याल, तोखन साहू को केंद्र में जगह मिलने से साहू समाज हर्षित

motilal sahu

रायपुर : लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से केंद्रीय मंत्री बनने की रेस में तीन नाम सामने आ रहे थे। एक रायपुर से सांसद बृहमोहन अग्रवाल, दूसरा दुर्ग से सांसद विजय बघेल और तीसरा पूर्व सीएम भूपेश बघेल को राजनांदगांव से हराने वाले संतोष पांडेय, लेकिन इन तीनों में से किसी को भी केंद्र में जगह नहीं मिली। हालांकि बिलासपुर से सांसद तोखन साहू को केंद्रीय मंत्री बनाया गया है। जिसको लेकर साहू समाज में खुशी की लहर देखने को मिल रही है।

साहू समाज बहुसंख्यक है : मोतीलाल साहू 

साहू समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक मोतीलाल साहू ने तोखन साहू को केंद्रीय मंत्री बनाने को लेकर कहा कि, साहू समाज बहुसंख्यक है, भाजपा ने हमेशा समाज का ध्यान रखा है। इसके बाद कांग्रेस पर हमला करते हुए बोले कि, ताम्रध्वज साहू का चेहरा आगे किया, लेकिन सीएम नहीं बनाया था। अब कांग्रेस को साहू समाज की याद आ रही है।

नए लोगों को भी अवसर मिला है

साय मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों को लेकर मोतीलाल साहू ने बताया कि, वरिष्ठ नेताओं के साथ नए लोगों को भी अवसर दिया गया है। आने वाले समय में भी सब मिलकर काम करेंगे।

बिलासपुर बीजेपी का किला बन गया 

बिलासपुर लोकसभा सीट कभी कांग्रेस का गढ़ माना जाता था, लेकिन अब यह बीजेपी का किला बन चुका है। बीजेपी ने यहां पिछले सात चुनाव में लगातार जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस यहां 1952 से लेकर 1991 (1977 जनता पार्टी) को छोड़कर आठ चुनाव में जीत दर्ज कराने में कामयाब रही है। बीजेपी यहां 7 बार जीत दर्ज कर चुकी है तो वहीं जनता पार्टी ने एक बार 1977 में जीत हासिल की थी। 2024 के चुनाव में तोखन साहू ने 1 लाख 64 हजार 558 वोटों से जीत हासिल की है।

तोखन को कुल 7 लाख 24 हजार 937 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को 5 लाख 60 हजार 379 वोट मिले हैं। साहू ने बीजेपी को बिलासपुर में 7वीं बार जीत दिलाई है। इस तरह जीत का अंतर 1 लाख 64 हजार 558 रहा। साहू के कुल वोट का प्रतिशत 53 25 और यादव का 41.16 प्रतिशत रहा। इस बार यहां से बीजेपी के किसान नेता तोखन साहू और कांग्रेस के भिलाई से विधायक देवेंद्र यादव के बीच सीधी टक्कर थी।

Exit mobile version