Site icon khabriram

विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा, कांग्रेस ने बिजली-पानी-सड़क योजना में किया भ्रष्टाचार, इसलिए हुई हार

dharmlal

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कार्यकाल में भारी भ्रष्टाचार हुआ है. बिजली जल जीवन मिशन और सड़क निर्माण की योजनाओं में खूब पैसों का बंदरबाट किया गया है. यही कारण है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार हुई है. मैं भारतीय जनता पार्टी के इनसे जुड़े तमाम मंत्रियों से कहूंगा की जो भी अधिकारी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्यवाही करें. तभी यह व्यवस्था सुधरेगी. यह बातें छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान विधायक धरमलाल कौशिक ने कही है|

भाजपा सुशासन पर दे रही ध्यान,  कांग्रेस की गड़बड़ियों को लाएंगे सामने

विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार सुशासन पर ध्यान दे रही है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कई तरह के बेहतर योजनाओं पर लगातार काम कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी ने जो घोषणा की थी जिनमें खास तौर पर महतारी वंदन योजना और तमाम वह योजना शामिल है. जिसे लागू कर दिया गया है और इसका लोगों को लाभ भी मिल रहा है. यही कारण है कि एक बार फिर उन्होंने भाजपा भर भरोसा जताया है. विधायक धरमलाल कौशिक ने भ्रष्टाचार के मुद्दों को लगातार उठने रहने और विधानसभा में कांग्रेस की की गई गड़बड़ी को सामने लगातार लाने की बात कही है. उनका कहना है कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी |

मंत्रिमंडल में जगह मिलने पर बोले- यह संगठन का काम

साय सरकार के मंत्रिमंडल में जगह मिलने को लेकर विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि यह सब संगठन स्तर से तय होता है. वह सामान्य कार्यकर्ता के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहे हैं, और करते रहेंगे इसके अलावा जो भी केंद्र तय करेगी संगठन तय करेगी और जो भी जिम्मेदारी देगी उसे वह निभाएंगे|

जनता के लिए बेहतरीन काम होता रहेगा

विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी जनता की बेहतरी के लिए लगातार काम करती रहेगी. उनके मुताबिक बिजली की कुछ योजनाओं में गड़बड़ी हुई है. जिसमें उनकी पूरी नजर है, और आने वाले दिनों में उन अधिकारियों पर कार्यवाही की बात भी कहेंगे जो लगातार ऐसा काम करते आ रहे हैं, उन्होंने बिजली की योजना में गड़बड़ी की बात को विधानसभा में उठाने की बात कही है|

Exit mobile version