Site icon khabriram

MLA देवेन्द्र यादव अस्पताल में भर्ती : DKS हॉस्पिटल में चल रही ऑपरेशन की तैयारी

रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले में रायपुर  के सेंट्रल जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को DKS अस्पताल में भर्ती किया गया है। देवेंद्र पिछले 5 दिनों से अस्पताल में भर्ती है और उनके ऑपरेशन की तैयारी चल रही है। बताया जाता है कि, उन्हें पेट की मांसपेशी से जुड़ी बीमारी के इलाज के लिए लाया गया है। इससे पहले मेडिकल फिटनेस के लिए उन्हें अंबेडकर अस्पताल भेजा गया था। जहां उनकी सारी जांच की गई। मेडिसिन विभाग से मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट आने के बाद उनका DKS में ऑपरेशन होगा।

17 अगस्त से है जेल में बंद 

देवेंद्र यादव की 17 अगस्त को भिलाई से गिरफ्तारी हुई थी। इसके बाद से लगातार न्यायिक रिमांड बढ़ रही है। वे रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं। पुलिस का तर्क है कि, विधायक का मोबाइल जमा नहीं होने के चलते केस के प्रोग्रेस में देरी हो रही है। जिस पर देवेंद्र के वकील ने कहा कि, मोबाइल जमा कर दिया गया था। डीवीआर कॉपी करने के बाद पुलिस ने वापस लौटाया।

Exit mobile version