जुए की रकम में की गड़बड़ी : एसपी ने 3 आरक्षक को किया निलंबित, टीआई भी हुए लाइन हाजिर

रायपुर। माना थाना क्षेत्र के एक फार्महाउस में जुए की रकम साढ़े 10 लाख रुपए को गड़बड़झाला करने के आरोप में एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने तीन आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। साथ ही टीआई को लाइन अटैच करते हुए विभागीय जांच करने के आदेश दिए हैं। जुए की रकम में गड़बड़ी करने का मामला शनिवार देर रात का है। जुए की रकम में गड़बड़ी करने के आरोप में एसएसपी ने हेड कांस्टेबल रमेश राठौर, आरक्षक हेमंत राठौर तथा शिव निराला को निलंबित किया है। इसके साथ ही माना टीआई यमन देवांगन को लाइन अटैच किया है।
घटना दिनांक को दीया कैफे के पीछे एक फार्महाउस में जुआ संचालित होने की पुलिस को जानकारी मिली। पुलिस को जुआ संचालित होने की जानकारी जुआ में हारे हुए जुआरियों ने दी थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने एक जुआरी को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास साढ़े 10 लाख रुपए मिले। रकम के स्त्रोत के बारे में पूछे जाने पर युवक पुलिस को कोई ठोस जवाब नहीं दे पाया। मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों ने बगैर लिखा-पढ़ी के वह रकम जब्त कर अपने पास रख ली।
ऐसे खुली पोल
सूत्रों के मुताबिक, हारे हुए जुआरियों तथा जुआ की फड़ में छापे की कार्रवाई करने पहुंची पुलिस के बीच समझौता हुआ था कि जुए की रकम बरामद होने पर उन्हें भी हिस्सा दिया जाएगा। रकम जब्ती करने के बाद पुलिस ने हारे हुए जुआरियों को पैसा देने के बजाय चलता कर दिया। इस पर किसी हारे हुए जुआरी ने घटना की जानकारी पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों तक पहुंचा दी। उच्चाधिकारियों ने थाने के टी आई से पूछताछ की, तो उन्होंने उन्हें गोलमोल जवाब दिया। इसीलिए टीआई को एसएसपी ने लाइन अटैच किया है। किस फार्महाउस में जुआ संचालित किया जा रहा था, फार्म हाउस में कौन लोग जुआ खेल रहे थे, पुलिस ने उन जुआरियों के नामों का अब तक खुलासा नहीं किया है।