‘माइनस 31- द नागपुर फाइल्स’ : ट्रेलर लौंच पर माँ को याद कर भावुक हुए रघुबीर यादव, कहा उनके थप्पड़ में भी ममता होती थी

मुंबई : नागपुर के आम बोलचाल की भाषा में ‘चल माइनस हो जा’ का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है जिसका मतलब होता है निकल जा। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के गाड़ियों का कोड नंबर एमएच 13 नागपुर का है। इन दोनों को मिलाकर एक नई फिल्म का नाम ‘माइनस 31- द नागपुर फाइल्स’ रखा गया है।  मर्डर मिस्ट्री पर आधारित इस फिल्म की कहानी नागपुर की एक घटना के इर्द -गिर्द घूमती है। बुधवार को मुंबई में हुए इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अभिनेता रघुबीर यादव अपनी मां को याद कर भावुक हो गए।

दरअसल, फिल्म ‘माइनस 31 – द नागपुर फाइल्स’ में रघुबीर यादव एक ऐसे रिटायर पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं जो अपनी इंस्पेक्टर  बेटी की हाथों से मार खाता रहता है। अभिनेता रघुबीर यादव कहते हैं, ‘जब भी मैं कोई किरदार करता हूं तो पीछे मुड़कर एक बार जरूर देखता हूं। इस किरदार को निभाने से पहले जब पीछे मुड़कर देखा तो फिल्म में मेरी बेटी का किरदार निभा रही रुचा इनामदार में मेरी मां की छवि दिखाई दी। बचपन में जब हम कोई शरारत करते थे या कहीं  गलती से  गिर जाते थे, तो मां पहले चाटा मरती थी फिर गले लगाकर प्यार भी करती थी।’

फिल्म ‘माइनस 31 – द नागपुर फाइल्स’ में रुचा इनामदार पुलिस इंस्पेक्टर  प्रेक्षा शर्मा की भूमिका निभा रही हैं। वह  बात -बात पर अपने पिता को मारती है और प्यार भी उतना ही करती है। रघुबीर यादव कहते हैं, ‘इस फिल्म में काम करने की बड़ी मजेदार जर्नी रही है।  पहली बार कोई बेटी अपने बाप को बात- बात पर थप्पड़ मारती नजर आएगी। और, प्यार भी उतना ही करती है।  इसलिए जब फिल्म की स्क्रिप्ट मेरे पास आई तो पढ़कर मुझे मेरी मां की याद आ गई। मां के थप्पड़ के पीछे बहुत ही ममता होती थी।’

फिल्म के ट्रेलर में जब अभिनेता रघुबीर यादव के परफॉर्मेंस की तारीफ लोगों  ने करनी शुरू की, तो रघुबीर यादव ने कहा, ‘एक कलाकार के तौर पर अभी भी सीख ही रहा हूं। मैं हमेशा सीखने पर ही विश्वास करता हूं, इसलिए कान खुले रखता हूं कि कब कहां से सीखने को मिल जाए। मैं किसी फिल्म को करने से पहले यह सोचकर नहीं करता कि फिल्म हिट होगी या फ्लॉप होगी। मैं पूरी ईमानदारी से अपने परफार्मेंस पर ध्यान देता हूं और उसमे अपनी जी जान लगा लेता हूं।’

फिल्म ‘माइनस 31 – द नागपुर फाइल्स’ नागपुर की पृष्ठभूमि पर बनी मर्डर मिस्ट्री फिल्म है। प्रतीक मोइत्रो के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रघुबीर यादव के अलावा रुचा इनामदार, राजेश शर्मा, काम भारी, जया भट्टाचार्य, संतोष जुवेकर, निशा धर, शिवांकित परिहार, ऋतुराज वानखेड़े की मुख्य भूमिकाएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button