Site icon khabriram

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी दुष्कर्मी गिरफ्तार

कवर्धा : जिले में नाबालिक लड़की संग शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने है। इसके साथ ही आरोपी द्वारा नाबालिग लड़की को घुमाने के लिए पुणे जा रहा था। पुलिस ने बिलासपुर से आरोपी को गिरफ्तार लिया है।

आरोपी के कब्जे से नाबालिग को बरामद कर लिया गया है। पूरा मामला कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी दामापुर का है। पुलिस चौकी से मिली जानकारी अनुसार पीड़िता के परिजनों ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक लड़की को 31 मार्च को रात करीब नौ बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फुसलाकर भगाकर ले गया है।

पुलिस ने मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि नाबालिग को आरोपी नंदकिशोर पिता हरेन्द्र कोसले उम्र 23 साल निवासी ग्राम खैरा तुलसी, चौकी दामापुर द्वारा शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगाकर ले गया।

पुलिस ने घेराबंदी कर सकरी (बिलासपुर) से आरोपी के कब्जे से नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी नंदकिशोर कोसले ने कई बार शारिरिक शोषण किया और शादी करने का प्रलोभन देकर भगाकर ले जा रहा था।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 376(2) (n) व पॉक्सो एक्ट 4,6 के तहत मामला दर्ज किया है। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Exit mobile version