रायपुर : राजधानी में हत्या का मामला आए दिन देखने को मिल रहा है। ऐसे ही एक मामला फिर देखने को मिला है। दो युवकों के बीच काफी दिनों से झगड़ा चल रहा था। दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं।
मामला विधानसभा थाना ग्राम पिरदा का है, जहां पुरानी रंजिश की वजह से नाबालिक ने अपने ही पड़ोसी को मौत के घाट उतार दिया। नाबालिग लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि दोनों एक ही मोहल्ले के निवासी हैं।
पडोसी युवक के ताना मारने से नाराज था नाबालिग
दोनों के बीच पिछले एक वर्ष से विवाद चल रहा था। पुराने झगड़े को लेकर दोनों के बीच समझौता भी हो गया था।अचानक से दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। मैके पर ही नाबालिग आरोपी ने मृतक सुरेंद्र ढीढी के सिर पर रॉड मारकर हत्या कर दी। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।