नाबालिग बच्ची की हत्या की सुलझी गुत्थी : जमीन विवाद में पड़ोसी ने उतारा मौत के घाट, आरोपी हत्यारा गिरफ्तार

कवर्धा। पांडातराई थाना क्षेत्र के खैरवारकला गांव में सुनसान मकान में खून से लथपथ मिली नाबालिग बच्ची की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस हृदयविदारक हत्याकांड में पुलिस ने बच्ची के पड़ोसी और रिश्तेदार राजीव घृतलहरे को गिरफ्तार किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी तक पहुंचने में सफलता हासिल की।
जांच में पता चला कि पुराने जमीन विवाद की रंजिश के चलते आरोपी ने सब्बल से ताबड़तोड़ वार कर नाबालिग की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने बच्ची को सुनसान मकान में अकेला पाकर बेरहमी से हमला किया और हत्या के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड का आधिकारिक खुलासा आज कवर्धा एसपी धर्मेन्द्र सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सब्बल को भी जब्त कर लिया है और हत्या का कारण पुरानी रंजिश को माना जा रहा है।