नाबालिग के अपहरण का मामला, 4 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, परिजन परेशान

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। गौरेला के समता नगर से नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली यह किशोरी 27 अप्रैल की आधी रात अचानक घर से गायब हो गई। परिजनों ने जब रिश्तेदारों और परिचितों से पूछताछ की तो कोई जानकारी नहीं मिल पाई।
बाद में उन्हें जानकारी मिली कि वार्ड क्रमांक 7 का निवासी राजेश सोनकर, जो कबाड़ का काम करता है, ने अपने साथियों बृजेश सोनकर, छिनगी सोनकर और कान्हा नामदेव के साथ मिलकर नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाया है।
परिजनों ने 28 अप्रैल को थाना गौरेला में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे घरवालों की चिंता और बढ़ गई है।
परिजनों ने जताई चिंता, आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग
लापता किशोरी के माता-पिता ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी और बच्ची की सुरक्षित वापसी की मांग की है।
पुलिस का दावा – जल्द होगी गिरफ्तारी
गौरेला पुलिस ने मामले में कार्रवाई जारी रखने का भरोसा दिलाया है और दावा किया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
क्या आप चाहेंगे कि मैं इस खबर को सोशल मीडिया के लिए एक छोटे फॉर्मेट में भी तैयार करूं?