Site icon khabriram

मंत्री TS सिंहदेव ने हजारों फीट से लगाई छलांग: पैराग्लाइडिंग और पैराजंपिंग का लिया आनंद, देखें रोमांचक वीडियो

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अपने बयानों के साथ ही शौकीन अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। बात चाहें उनके पहनावे की हो या सफर की। सब जगह वो एक अलग ही छाप छोड़ते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह पैराग्लाइडिंग और पैराजंपिंग करते हुए दिख रहे हैं। बता दें कि टीएस सिंहदेव इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने स्काई डाइविंग का आनंद लिया।

मंत्री ने हजारों फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर रोमांचक स्काई डाइविंग का आनंद लिया। उन्होंने ऐसा करके यह साबित कर दिया कि एडवेंचर में उम्र कोई मायने नहीं रखती। सिंहदेव ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस रोमांचक सफर का वीडियो भी शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियों में दिख रहा है कि वह हजारों फीट की ऊंचाई से छलांग लगाते हैं और फिर जमीन पर आते हैं। इस दौरान गाइड के सवाल पर कहते हैं कि यह उनके लिए बहुत सुखद अनुभव है, जिसे वह बार-बार करना चाहेंगे। सिंहदेव ने ट्वीट कर लिखा कि आकाश की पहुंच की कोई सीमा नहीं होती। मेरे पास ऑस्ट्रेलिया में स्काइडाइविंग करने का अविश्वसनीय अवसर था और यह वास्तव में एक असाधारण साहसिक कार्य था। यह एक बेहद अच्छा अनुभव था।

टीएस सिंहदेव इस दौरे के दौरान ऑस्ट्रेलिया की स्वास्थ्य प्रणाली का अध्ययन करेंगे। स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों और योजना से जुड़े लोगों से मुलाकात करेंगे। वहीं हेल्थ एक्सपर्ट से चर्चा भी करेंगे। बताया जाता है कि वो आस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। विदेश दौरे पर रवाना होने से पहले सिंहदेव ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया की यह उनकी अधिकारिक यात्रा है। सीएम भूपेश से इस संबंध में सहमति मिल चुकी है। ऑस्ट्रेलिया का क्षेत्रफल इंडिया से तीन गुना है। वहीं छत्तीसगढ़ से 20 गुना बड़ा है।

Exit mobile version