मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बोले- कांग्रेस ने लोस चुनाव में लिया झूठ का सहारा, लोगों में फैलाई अफवाह

जीपीएम : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य और गौरेला पेंड्रा मरवाही के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का पेंड्रा दौरा कार्यक्रम था जहां पर वे पहले पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की उसके बाद कलेक्टर कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

वहीं पत्रकारों से चर्चा के दौरान विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की कोरबा संसदीय क्षेत्र की भाजपा की हार को सामान्य हार बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद चार चुनाव हुए हैं, जिनमें अलग-अलग चुनाव परिणाम सामने आए हैं। इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने झूठ का सहारा लिया, कांग्रेस ने आदिवासी क्षेत्र में आरक्षण खत्म होने की बात की जबकि महिलाओं के खाते में एक-एक लाख रुपए जमा किए जाएंगे ऐसा बोलकर झूठ और अफवाहों का सहारा लिया जिसके कारण चुनाव में भाजपा की हार हुई।

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सहित गौरेला पेंड्रा मरवाही की स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होगी साथ ही मरवाही में 100 बिस्तर का चिकित्सालय खोला जाएगा, तो वहीं बलौदा बाजार की घटना को लेकर भूपेश बघेल द्वारा लगाया गया आरोप जिसमे निर्दोष और कांग्रेसियों को पुलिस पकड़ रही है को लेकर जायसवाल ने खारिज करते हुए कहा कि विभिन्न सूचना तंत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है किसी भी निर्दोष को नहीं पकड़ा जा रहा है।

वहीं गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला भाजपा के जिला अध्यक्ष का गाली गलौज का कथित ऑडियो सामने आया है जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया राठौर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अश्लील गाली देते सुनाई दे रहा है पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोई भी पीड़ित अगर मामले में मुझे आकर इसकी शिकायत करता है तो निश्चित संज्ञान में लिया जाएगा।

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में पदस्थ खनिज इस्पेक्टर राजू यादव के द्वारा अवैध उत्खनन को लेकर खुला उगाही किये जाने की शिकायत पर भी जानकारी लेकर कार्रवाई  करने की बात है है। तो प्रदेश में लगभग 3500 स्वास्थ्य कर्मचारियों की चल रही हड़ताल को लेकर मंत्री ने कहा कि हड़तालियों के लीडरों से हमारे अधिकारियों की बात चल रही है एक साथ मे हल निकल जाएगा, जबकि आयुष्मान कार्ड पर इलाज नहीं मिलने के सवाल पर कहां की पिछले शासन काल में आयुष्मान कार्ड से काफी भुगतान निजी चिकित्सालयों का बाकी  40% भुगतान किया जा चुका है, जल्द ही संपूर्ण भुगतान किया जाएगा और आयुष्मान कार्ड से इलाज शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button