रायपुर। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम रामकृष्ण अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। शुक्रवार को हुए हादसे में उन्हें एक्सीडेंट में हाथ और सिर पर चोंट लगी थी। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने पर मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि, आप सब की दुआओं से सुरक्षित हूं। मेरे प्रिय शुभचिंतक भाइयों एवं बहनों, हाल ही में हुई दुर्घटना में ईश्वर की कृपा और आप सभी की दुआओं से मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं और अब खतरे से बाहर हूं।
उल्लेखनीय है कि, बेमेतरा से राजधानी रायपुर लौटते वक्त उनकी कार को एक पिकअप वाहन ने ठोकर मार दी। इस हादसे में उनकी कलाई फ्रैक्चर हो गई है। श्री नेताम शुक्रवार को कवर्धा जिले के दौरे पर थे। वहां से देर शाम लौटते वक्त उनका काफिला बेमेतरा के रेस्ट हाउस में रुका। वहां से निकलते ही थोड़ी देर में ही हादसा हो गया। उनका काफिला जैसे ही हाईवे पर जेवरा गांव के पास पहुंचा उनकी कार को एक पिकअप ने टक्कर मार दी। पिकअप से टकराकर मंत्री नेताम की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में श्री नेताम की कलाई फैक्चर होने के अलावा उन्हें सिर पर भी चोट आई है।