मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का अलग अंदाज, खेत में धान का थरहा उखाड़ते आई नज़र, तस्वीरें हुई वायरल

रायपुर : महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का एक बार फिर अलग अंदाज दिखा. जहां लक्ष्मी राजवाड़े खेत में धान का थरहा उखाड़ते नज़र आईं. वहीं उन्होंने अपने सोशल मीडिया X पर तस्वीरें साझा किया.
धान से फसल नहीं हमारी अस्मिता भी है – लक्ष्मी राजवाड़े
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने सोशल मीडिया X पर धान का थरहा उखाड़ते तस्वीरें साझा किया. मंत्री ने लिखा- बहुत दिन बाद माटी का सुगंध ली. मुझे आज भी वह दिन याद आता है जब हम पूरे परिवार के साथ रोपा लगाते थे. धान से फसल नहीं हमारी अस्मिता भी है.