Site icon khabriram

मंत्री कवासी लखमा ने कहा, मुझे मंत्री बनाया गया इसलिए अजय चंद्राकर के पेट में है दर्द

रायपुर : आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के झीरम घटना को लेकर दिए गए बयानों का पलटवार किया है। लखमा ने कहा कि, अजय चंद्राकर को कोई पूछता नहीं है। इसलिए मीडिया में आने के लिए ये कुछ भी बयान देते रहते हैं। छत्तीसगढ़ में मुझे मंत्री बनाया गया है इसलिए उनके पेट में दर्द है। यदि उनमें थोड़ी बहुत भी इज्जत है तो पहले ये बताए कि झीरम घटना के समय किसकी सरकार थी? नेताओं को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई? सजा तो इन्हें मिलनी चाहिए।

आबकारी मंत्री कवासी लखमा बीजापुर के दौरे पर हैं, लखमा ने बीजापुर में मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि, आज छत्तीसगढ़ में जब हमारी सरकार है तो पूर्व मंत्री केदार कश्यप, महेश गागड़ा जहां भी जाते हैं हम उन्हें सुरक्षा देते हैं। लेकिन जब भाजपा की सरकार थी तब हमारे नेताओं को सुरक्षा नहीं दी गई थी। झीरम में 4-4 घंटे तक हमारे नेता तड़पते रहे। लखमा ने कहा कि, क्या उस समय वहां पुलिस को जाने से मैंने रोका था? क्या उस समय हमारी सरकार थी?

अजय चंद्राकर को कोई भाव नहीं देता है, वो हारने वाले हैं चुनाव : लखमा

आबकारी मंत्री का कहना है कि, अजय चंद्राकर को कोई भाव नहीं देता है। वो चुनाव हारने वाले हैं। इसलिए दिमाग का उयोग कर बयानबाजी कर रहे हैं। लखमा का कहना है कि, सुरक्षा के लिए  डीजीपी को भी पत्र लिखा गया था। झीरम घटना के समय मुख्यमंत्री रहे डॉ रमन सिंह और उनके मंत्री मंडल से भी पूछताछ करनी चाहिए, कि आखिर क्यों सुरक्षा नहीं दी गई थी?

फर्जी एनकाउंटर जैसी नहीं होनी चाहिए घटना

कवासी लखमा से जब पूछा गया कि, बस्तर में फर्जी एनकाउंटर कब बंद होगा? तो उन्होंने इसका जवाब देते कहा कि, ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। एडसमेट्टा, सारकेगुड़ा, पोंजेर में हुई घटना और आज की स्थिति में जमीन-आसमान का फर्क है। घटनाओं में कमी आई है।

Exit mobile version