Lormi से लापता 7 वर्षीय मासूम बच्ची का मामला: 16 दिन बाद भी सुराग नहीं, खुलासे की उम्मीद

Lormi (छत्तीसगढ़)। सात वर्षीय मासूम बच्ची के लापता होने के 16 दिन बाद भी पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। इस गंभीर मामले को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने मीडिया से कहा कि बच्ची की सकुशल वापसी के लिए प्रशासन और सरकार पूरी ताकत से काम कर रहे हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही इस मामले का खुलासा होगा।
इनाम की घोषणा से बढ़ी उम्मीद
बच्ची को ढूंढने या उसकी जानकारी देने वालों के लिए इनाम की घोषणा की गई है। मुंगेली एसपी ने 10 हजार, बिलासपुर आईजी ने 30 हजार और लोरमी विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी कोमल राजपूत ने 1 लाख रुपये देने की घोषणा की है। यानी बच्ची लाली का सुराग देने वाले को कुल 1 लाख 40 हजार रुपये का इनाम मिलेगा।
12 अप्रैल को हुआ था अपहरण
घटना 12 अप्रैल की रात मुंगेली जिले के कोसाबाड़ी गांव में हुई थी। बच्ची अपनी मां के साथ आंगन में सो रही थी, तभी अज्ञात शख्स ने उसका अपहरण कर लिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया, लेकिन इतने दिन बीतने के बाद भी बच्ची का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
पुलिस कर रही हर एंगल से जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंगेली जिले के एसपी भोजराम पटेल ने संदेहियों का नार्को टेस्ट कराने की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द इस रहस्यमयी अपहरण का खुलासा हो सके और बच्ची को सकुशल वापस लाया जा सके।