Site icon khabriram

मूंछ मुंडवाने वाले बयान पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा, “इसके पीछे तो लॉजिक है”

रायपुर : खाद्य एवं संस्कृति मंत्री और राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत सोमवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव पहुंचे। जहां उन्होंने डोंगरगढ़ पहुंचकर मां बम्लेश्वरी देवी की पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इसके बाद वे लोधी समाज के द्वारा ग्राम कोपेडीह में आयोजित बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होने निकल गए|

यहां पहुंचने पर उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मंत्री ने यहां पत्रकारों से भी चर्चा की और अपने मूंछ मुंडवाने वाले बयान पर कहा कि उसके पीछे तो लॉजिक है। क्योंकि जितना काम कांग्रेस के शासनकाल में किसानों, नवजवानों, आदिवासियों और महिलाओं के लिए हुआ है। उतना पहले नहीं हुआ।

उन्होंने राजभवन में अटके आरक्षण विधेयकों पर भी अपनी बात रखी। भगत ने कहा कि भाजपा इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है। जब तक आरक्षण विधेयक पारित नहीं हुआ था। तब तक भाजपा आदिवासियों को आगे कर के कलेक्टर का घेराव और सभा करती थी। मगर अब जब विधानसभा में जब ये विधेयक पारित हो गए, तब से इनके मुंह पर ताला लटका हुआ है। ये न राज्यपाल से मिलते हैं, न स्टेटमेंट देते हैं, न ज्ञापन देते हैं, न कोई प्रदर्शन करते हैं। इनकी सच्चाई खुल कर सामने आ गई है। ये आरक्षण का लाभ दिलाना नहीं। बल्कि पूरे मामले में राजनीति कर रहे हैं।

नंद कुमार साय ने ली है बाल नहीं कटवाने की प्रतिज्ञा

दरअसल, बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय ने ये दृढ़ प्रतिज्ञा ली है कि जब तक प्रदेश से कांग्रेस सरकार नहीं हटती, वे बाल नहीं कटवाएंगे। साय को भरे मंच पर बुलाकर पूर्व सांसद रामविचार नेताम ने यह ऐलान किया था। इसी बयान पर निशाना साधते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने भी ये ऐलान कर दिया है कि अगर इस बार उनकी पार्टी की सरकार नहीं बनती है, तो वे अपनी मूंछ मुंडवा लेंगे।

Exit mobile version