Site icon khabriram

अवैध रेत खनन पर खनिज विभाग ने की कार्यवाही, रेत खनन मशीन सहित दो हाईवा को जब्त

रायपुर| बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के पलारी में जिला प्रशासन ने अवैध रेत खनन और परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है। मलपुरी रेत घाट पहुंचे तहसीलदार ने एक चेन माउंटेन मशीन और दो हाईवा को जब्त कर लिया। तहसीलदार को आता देख ड्राइवर 20 खाली हाईवा लेकर रेत घाट से फरार हो गए। पिछले दो महीने में 125 वाहनों पर कार्रवाई की गई। खनिज विभाग ने इस सीजन में करीब 30 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है।

कलेक्टर रजत बंसल ने रेत घाट संचालकों को नियमों के तहत घाट संचालित करने की अनुमति दी है और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में पलारी तहसीलदार को मलपुरी रेत घाट पर मशीन से अवैध खनन और बैगर पिट पास के रेत परिवहन की सूचना मिली। जिस पर तहसीलदार नीलमणि दुबे ने गुरुवार को वहां छापा मारा। वे चेन माउंटेन मशीन जब्त करने ट्रेलर लेकर मलपुरी रेत घाट पहुंच गए। वहीं रेत घाट पर ट्रेलर लेकर तहसीलदार को आता देख घाट पर खड़े 20 खाली हाईवा लेकर ड्राइवर भाग खड़े हुए।

तहसीलदार नीलमणि दुबे हाईवा ड्राइवरों को भागता देख सीधा मलपुरी रेत घाट पर अंदर तक पहुंचे। यहां चेन माउंटेन मशीन दो हाईवा में रेत लोडिंग कर रहा था। उनके साथ आई पुलिस टीम और राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने कार्रवाई की। टीम ने बिना अनुमति के नदी में रेत खनन कर रहे मशीन और रेत से लोडेड दो हाईवा को जब्त कर लिया। हाईवा और चेन माउंटेन मशीन को गिरौधपुरी थाने को सौंप दिया गया है।

Exit mobile version