खनिज विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत उत्खनन पर लगे 1 चैन माउंटेन और 7 हाइवा को किया जब्त

गरियाबंद : जिले में अवैध रेत उत्खनन पर कार्यवाही के लिए बनी टाक्स फोर्स टीम ने बड़ी कार्रवाई की है, फिंगेश्वर क्षेत्र के बिरोड़ा सूखा नदी में पहुंच कर चल रहे अवैध रेत उत्खनन पर एक्शन लेते हुए खनिज विभाग और टास्क फोर्स की टीम ने 1 चैन माउंटेन और 7 हाइवा को जब्त किया है।
चैन माउंटेन को ट्रेलर में लाद कर पांडुका थाना भेजा गया, अब तक अवैध रेत उत्खनन करते कुल 8 चैन माउंटेन जप्त किये जा चुके है। बता दे कि प्रतिबंध के बाद भी जिले में बेधड़क रेत माफिया अवैध रेत उत्खनन कर रहे है। कलेक्टर बी एस उइके के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल इस कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।