MG Comet EV : भारत की सबसे छोटी कार अगले महीने करेगी एंट्री, रेंज होगी 300km!

नईदिल्ली।MG Motor भारतीय बाजार में अप्रैल, 2023 में Comet EV को लॉन्च कर सकती है. Upcoming Electric Car टू-डोर व्हीकल होगी. कंपनी इसकी ऑफिशियल तस्वीरें भी जारी कर चुकी है.

MG Comet Electric Car को कंपनी के नए GSEV (ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स) प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा. Upcoming EV काफी हद तक Wuling Air EV की तरह दिखती है, जो इंडोनेशिया में पहले से ही सेल के लिए उपलब्ध है. इसके फ्रंट फेशिया के बीच में चार्जिंग पोर्ट दिया गया है.

MG Comet EV का डिजाइन
सामने आई तस्वीरों के अनुसार इस Electric Car के फ्रंट में टर्न इंडिकेटर्स, डुअल, वर्टिकली स्टैक्ड हेडलैंप, LED डे-टाइम रनिंग लैंप और डुअल-टोन फ्रंट बंपर मिलेगा. वहीं इसकी विंडस्क्रीन के नीचे क्रोम स्ट्रिप के साथ LED लाइट बार दिया जाएगा. इस मिनी इलेक्ट्रिक कार के सभी मॉडल्स में डुअल-टोन कलर थीम मिलेगी. इसमें 12-इंच के स्टील व्हील्स दिए जाएंगे. कार के रियर में वर्टिकल स्टैक्ड टेल-लैंप, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप, फ्लैट रियर बंपर मिलेगा.

MG Comet EV के फीचर्स
कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें बड़ा रियर क्वार्टर ग्लास मिलेगा, जो केबिन के अंदर वेंटीलेटेड फील देगा. EV में लेयर्ड डैशबोर्ड मिलेगा, जो ड्यूल-टोन शेड में होगा. फीचर्स के मामले यह कार AV कंट्रोल्स के रोटरी नॉब, स्लीक एयर-कॉन वेंट्स, मल्टी-फंक्शनल टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस होगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस Mini Electric Car में 10.25 इंच का डुअल डिस्प्ले मिल सकता है. इनमें से एक इंफोटेनमेंट और दूसरा इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए होगा. इसके अलावा EV में ऑटोमैटिक AC, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, कीलेस एंट्री और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स भी हैं.

MG Comet EV की रेंज
रिपोर्ट्स के मुताबिक नई MG EV में वूलिंग एयर इलेक्ट्रिक कार की तरह बैटरी पैक ऑप्शन मिलेंगे. इसके एंट्री लेवल वेरिएंट में 17.3kWh का बैटरी पैक मिल सकता है, जिसकी रेंज लगभग 200 किलोमीटर तक होने की उम्मीद है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट में 26.7kWh का बैटरी पैक होगा, जो सिंगल चार्जिंग पर लगभग 300 किलोमीटर की रेंज दे सकता है.

MG Comet EV की कीमत
भारतीय बाजार में MG Comet EV की कीमत लगभग 10 लाख रुपये होने की उम्मीद है. यह कीमत एक्स-शोरूम के हिसाब से होगी. लॉन्च होने के बाद इसका मुताबला Tata Tiago EV और Citroen eC3 जैसी इलेक्ट्रिक कारों से होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button