Site icon khabriram

एक लड्डू, हजार फायदे: जानिए ठंड के मौसम में मेथी के लड्डू का कमाल…

Methi ke Laddu

Methi ke Laddu

Methi ke Laddu: ठंड का मौसम आते ही पुराने दर्द फिर से बढ़ जाते हैं. इस मौसम में जोड़ो के दर्द की समस्या सबसे ज़्यादा होती है. चालीस पार उम्र वाले तो इस तरह के दर्द से जायदा ही पीड़ित रहते हैं. इसके अलावा जिनका कभी हाथ पैर में फ़्रैक्चर हुआ हो उनको भी इस मौसम में वो दर्द फिर से सताने लगता है. अगर आप भी इस तरह के दर्द की समस्याओं से गुज़र रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक देसी नुस्खा लेके आए हैं. आज हम आपको मेथी और सोंठ का लड्डू बनाना बताएँगे. इस लड्डू को आप रोज़ सुबह नाश्ते के समय दूध के साथ खा लेंगे तो ये सभी दर्द आपके गायब जो जाएँगे. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका.

Exit mobile version