Site icon khabriram

मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट, छत्तीसगढ़ समेत ये राज्य हैं शामिल

baarish

नई दिल्ली : भारतीय मौसम विभाग ने 20 सितंबर को देश के विभिन्न राज्यों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इनमें ओडिशा, असम, मेघायल, नागालैंड और मणिपुर राज्य शामिल हैं। वहीं छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, सौराष्ट्र, कच्छ और तटीय आंध्र प्रदेश के इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

अभी देश के इन इलाकों में जारी है बारिश का दौर

– केरल में  बारिश का दौर लगातार जारी है, यहां वेंकुरिंजी में 9 सेंटीमीटर और वर्कला में 8 सेंटीमीटर बारिश दर्ज हुई है।

– कोंकण क्षेत्र में भी तेज बारिश जारी है, यहां पालघर के विक्रमगढ़ क्षेत्र में 8 सेंटीमीटर और रायगढ़ के रोहा क्षेत्र में भी 8 सेंटीमीटर बारिश हुई।

–  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के पेड्रा में 9 सेंटीमीटर और बलरामपुर जिले के कुसमी में 8 सेंटीमीटर बारिश हुई है।

– पंजाब में गुरदासपुर जिले के तिबड़ी में 7 सेंटीमीटर व होशियरपुर के मुकेरियां में भी 7 सेंटीमीटर बारिश दर्ज हुई।

– हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश देहरा गोपीपुर में 14 सेंटीमीटर और नगरोटा सूरियां में 11 सेंटीमीटर हुई।

– पूर्वात्तर राज्यों त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर, नगालैंड में कई स्थानों पर तेज बारिश हुई। यहां वोखा क्षेत्र में 10 सेंटीमीटर और कोलासिब में 9 सेंटीमीटर बारिश हुई।

Exit mobile version