Site icon khabriram

गीदम एवं बारसूर में तहसील स्तरीय प्रतियोगिताएं के माध्यम से दिया गया स्वीप मतदान का संदेश

sweep matdaan

गीदम/बारसूर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आगामी विधानसभा निर्वाचन को नजर रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर दंतेवाड़ा विनीत नंदनवार तथा स्वीप नोडल अधिकारी व सीईओ जिला पंचायत कुमार बिश्वरंजन के मार्गदर्शन पर जिले में स्वीप मतदाता जागरूता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गीदम एवं बारसूर में तहसील स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित किया गया।

एजुकेशन सिटी जावंगा के शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों के लिए रंगोली, क्विज, भाषण, क्षेत्रीय भाषा में नारा एवं कविता लेखन, चित्रकला प्रतियोगिताएं स्कूल शिक्षा विभाग गीदम के द्वारा आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गीदम अभिषेक तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी शेख़ रफीक उपस्थित होकर बताया कि मतदान जागरूकता करना हम सब का जिम्मेदारी है तथा विद्यार्थियों व शिक्षकों ने ग्रामीण के साथ साथ शहरी लोगों को अपने मताधिकार के उपयोग के प्रति जागरूक एवं नया वोटर का पंजीकरण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने हेतु फॉर्म 6 भर कर नजदीक मतदान केंद्र, पंचायत कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय तथा जिला निर्वाचन विभाग में जमा करने का अपील किया। कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक योगेश सोनी एवं व्याख्याता अमुजुरी विश्वनाथ ने सहयोग कर सुचारू रूप से निभाया।

कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य कैलाश नीलम, नोडल अधिकारी राकेश मिश्रा ने बच्चों को प्रोत्साहन करते हुए मतदान जागरूकता के बारे में बच्चों को जानकारी दिया। विजेता बच्चों को अतिथियों ने पुरस्कार वितरण किया। इस कार्यक्रम में एसआर कडती, नारायण साहू, महेंद्र मंडावी, सीता सिंह, सीमा चौहान, सर्व शिक्षक शिक्षिका एवं गीदम तहसील अंतर्गत 17 विद्यालय के 500 बच्चें उपस्थित थे। इसी तरह बारसूर तहसील मुख्यालय में मतदान जागरूकता कार्यक्रम में तहसीलदार बारसूर संतोष धुर्वे, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी गीदम भवानी पुनेम, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बारसूर नब्बी लाल नरेटी ने कहा कि विधान सभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान का प्रतिशत अधिक करने में जागरूकता हर गांव एवं मोहल्ला में करना है। विधार्थियो ने शपथ लिया की वे घरों में जाकर अपने परिजनों को अवश्य मतदान करने प्रेरित करेंगे।

कार्यक्रम के अंत में 300 से अधिक विधार्थियो ने मानव श्रृंखला बना कर सभी को मत देने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम नोडल अधिकारी तथा संकुल समन्वयक भूपेंद्र श्रीवास, प्रवीण नाग, जेडी नाग, बनीत नाग, चंद्रकुमार राणा, मनोज शेंडे, माधुरी उके तथा शिक्षक उपस्थित रहे। तहसील स्तर विजेताओं ने दंतेवाड़ा जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे।

Exit mobile version