Site icon khabriram

नए साल में लॉन्च हो सकती है मर्सिडीज-बेंज की पहली इलेक्ट्रिक SUV G 580, जानें खूबियां…

मर्सिडीज-बेंज भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में जनवरी 2025 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV G 580 लॉन्च करने की योजना बना रहा है. यह प्रतिष्ठित G-क्लास SUV का इलेक्ट्रिक वेरिएंट होगा, जिसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में EQG के नाम से पेश किया गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह SUV लक्जरी, ऑफ-रोड क्षमता, और आधुनिक तकनीक का बेहतरीन मिश्रण पेश करेगी. G 580 को 17 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में भी प्रदर्शित किया जाएगा.

Exit mobile version