‘मन की बात’ में छत्तीसगढ़ का जिक्र : पीएम मोदी ने की दंतेवाड़ा के साइंस सिटी की तारीफ, बोले- उम्मीदों की नई किरण जगा रहा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में रविवार 27 अप्रैल को पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में एक बार फिर छत्तीसगढ़ का जिक्र किया। पीएम मोदी ने मन की बात में कहा की दंतेवाडा की साइंस सिटी सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है। दंतेवाडा का नाम पहले केवल हिंसा और अशांति के लिए जाना जाता था, लेकिन अब वहां एक साइंस सेंटर वहां बच्चों और उनके माता पिता के लिए उम्मीद की नई किरण बन गया है। उन्होंने आगे कहा की इस साइंस सेंटर में जाना बच्चों को खूब पसंद आ रहा है, वे अब एक नई मशीन बनाने से लेकर टेक्नोलॉजी का उपयोग करके नए प्रोडक्ट बनाना सीख रहे है।
बच्चों को रोबोटिक कारों के साथ थ्रीडी प्रिंटर के बारे में जानने का मौका मिल रहा है
उन्होंने कहा आज हम पूरे दूनिया में भारत की तारीफ होते हुए देखते है, भारत के युवाओं ने भारत के प्रति दूनिया का नजरिया बदल दिया है। किसी भी देश के युवा की रूची किस तरह है, किधर है इससे पता चलता है की देश का भविष्य कैसा होगा।
आज भारत का युवा साइंस टेक्नोलॉजी और इन्नोवेशन की ओर बढ़ रहा है। एसे इलाकें जिनकी पहचान पहले पिछड़ेपन और दूसरे कारणों से होती है, वहां भी यूवाओं ने एसे उदाहरण प्रस्तुत किए है, जो हमें नया विश्वास देते है। दंतेवाड़ा के साइंस सिटी में बच्चें नए प्रोडक्ट बनाना सीख रहे हैं। उन्हें 3D प्रिंटर्स और रोबोटिक कारों के साथ दूसरी इन्नोवेटिव चीजों के बारे में भी जानने का मौका भी मिल रहा हैं।