Site icon khabriram

Men’s Under-19 Asia Cup 2024: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर जारी विवाद के बीच भारतीय फैंस के लिए आई बुरी खबर

Men’s Under-19 Asia Cup 2024: पाकिस्तान में अगले साल फरवरी महीने में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है, जिसे हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किए जाने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के बीच विवाद का दौर जारी है, इस बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, अंडर-19 एशिया कप में शनिवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 43 रन से हरा दिया है। मैच में पाकिस्तान के कप्तान साद बेग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और शाहजेब खान की 159 रनों की पारी की बदौलत 50 ओवर में सात विकेट पर 281 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 47.1 ओवर में 238 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई।

Exit mobile version