भेंट-मुलाकात : स्व-सहायता समूह की उमा साहू ने बताया, एक हजार 50 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट का निर्माण किया, 3 लाख 92 हजार की हुई आय
भेंट-मुलाकात : धरसींवा विधानसभा, ग्राम माठ
रायपुर| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर जिले के धरसींवा विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत माठ में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में लोगो से संवाद किया इस दौरान ताराशिव की गौमाता स्व-सहायता समूह की उमा साहू ने बताया कि उन्होंने एक हजार 50 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट का निर्माण किया है। 3 लाख 92 हजार की आय हुई है और बोनस में एक लाख रुपए मिला है। एक लाख 65 हजार का केंचुआ भी बेचा है, इस पैसे को बच्चों की पढ़ाई और घर की जरूरतें पूरी करने में लगाई है। उमा ने बताया कि उनके समूह में 10 सदस्य हैं। और उसने अपने लिए स्कूटी ली है और अपने पति के लिए लिए भी कुछ लिया हैं।