CG : प्रेमिका से मिलना प्रेमी को पड़ा भारी, युवती के घरवालों ने पीट-पीटकर किया अधमरा, वीडियो वायरल

राजनांदगांव। प्रेमिका से मिलना प्रेमी को भारी पड़ गया। प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी युवक की जमकर धुनाई कर दी। प्रेमी युवक की पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया में तेजी वायरल हो रही है। घटना 15 अगस्त की है। खैरागढ़ थाना क्षेत्र के डुंडा निवासी मनीष वर्मा अपनी प्रेमिका से मिलने राजनांदगांव के सुकुलदैहान आया था।प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी जोड़े को घूमते पकड़ लिया, जिसके बाद युवती के परिजनों ने युवक की बर्बरता से पिटाई कर दी।

मनीष वर्मा रंगकठेरा निवासी अपनी प्रेमिका के साथ घूमने गया था। वहां से लौटने में प्रेमी जोड़े को देर हो गई इस पर ड्यूटी के परिजन उसे ढूंढने के लिए एक जगह इकट्ठा हो रहे थे। उसी समय प्रेमी जोड़ा घूमने के बाद रंगकठेरा गांव पहुंचा। युवती के परिजनों को यह नगंवार गुजरा और उन्होंने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। जैसे- तैसे युवक अपनी जान बचाकर वहां से भाग और अपने परिजनों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद युवक के परिजनों ने उसे सिविल अस्पताल खैरागढ़ में भर्ती कराया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गुस्से में थे परिजन

इस मामले में मनीष वर्मा ने बताया कि, मैं अपनी फ्रेंड के साथ घूमने गया था, जिसके बाद उसे छोड़ने गया था। तब मुझे गांव वालों से पकड़ लिया, वह लोग कौन है मैं उन्हें नहीं जानता। उन्होंने रुकवा कर पूछा कि, कौन हो कहां से हो, उसके बाद मेरी पिटाई शुरू कर दी। मैं खैरागढ़ अस्पताल में एडमिट हुआ था मैं चलने की हालत में नहीं था। फिर भी मैं जैसे- तैसे गाड़ी चला कर कुछ दूर पहुंचा। जिसके बाद मेरे पापा आए और मुझे एडमिट करवाया गया। मैं लड़की को तीन-चार महीना से जानता था। उसके बुलाने पर मैं वहां गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button