मुंबई : 80 और 90 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने अभिनय और खूबसूरती से सभी के दिलों में खास जगह बना ली थी। मीनाक्षी ने 80 और 90 के दशक की शहंशाह, हीरो, दामिनी और तूफान जैसी हिट फिल्मों से बॉलीवुड पर राज किया था। साल 1997 की फिल्म दो राहें में मीनाक्षी शेषाद्रि आखिरी बार नजर आई थीं। इसके बाद वह अमेरिका चली गई थीं। उनकी फिल्म ‘हीरो’ के 40 साल पूरे होने पर उन्होंने सेट पर चुनौतीपूर्ण माहौल को लेकर खुलकर बात की है।
जैकी श्रॉफ स्टारर ‘हीरो’ को आज 40 वर्ष पूरे हो गए हैं। फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्रि और जैकी श्रॉफ अहम भूमिका में नजर आए थे। अभिनेत्री ने खुलासा किया कि तेज बुखार से जूझते हुए उन्होंने फिल्म के कई सीन शूट किए थे। हाल ही में एक बातचीत में शेषाद्रि ने कहा, ‘मैं 104 डिग्री तापमान वाले ऊटी में ठंडे झरने के नीचे एक गाने की शूटिंग कर रही थी। मुझे नहीं पता कि मैंने यह कैसे किया, क्योंकि मेरी हालत खराब थी।’
उन्होंने कहा, ‘सुभाष घई मेरी बीमारी के लिए मुझे दो दिन से ज्यादा छुट्टी नहीं दे सकते थे। तीसरे दिन उन्हें शूटिंग करनी थी। क्योंकि हम एक शेड्यूल पर थे जिसे पूरा करना ही था।’ मीनाक्षी शेषाद्रि ने ऐसी ही एक घटना को याद किया जब वह राजीव गोस्वामी के साथ अपनी पहली फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। उन्होंने कहा कि कई बार बर्फ में लेटने के बाद वह बेहोश हो गई थीं और उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा था।’
शेषाद्रि ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पहली फिल्म पेंटर बाबू हम शिमला में बर्फ के बीच शूटिंग कर रहे थे। मैंने बॉबी में डिंपल कपाड़िया की तरह शॉर्ट्स और चोली पहनी हुई थी और हीरो स्वेटर और टोपी और दस्ताने की दो परतों में थे। मुझे इस बर्फीली ढलान पर लुढ़कना था। इतने सारे रीटेक हुए कि आखिरी में मैं बेहोश हो गई। क्योंकि मेरा शरीर बिल्कुल सुन्न हो गया था और हर कोई बहुत डर गया था।’
मीनाक्षी शेषाद्रि 27 साल बाद भारत वापस लौटी हैं। अभिनेत्री पर्दे पर जल्द अपनी वापसी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में एक विशेष उपस्थिति के दौरान अपने कमबैक की घोषणा की।