मातृत्व वंदना योजना बनी वरदान : मातृ-शिशु स्वास्थ्य में आया सुधार, श्रीमती टिकेश्वरी साहू ने साझा किया अनुभव

रायपुर : प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना महिलाओं के लिए संबल बन रही है। बेमेतरा जिले के ग्राम बेरलाकला की श्रीमती टिकेश्वरी साहू ने योजना से मिले सहयोग को अपने जीवन का आधार बताते हुए कहा कि इसने मातृत्व काल में उन्हें आर्थिक और मानसिक मजबूती दी।

कृषि पर आधारित परिवार से जुड़ी श्रीमती टिकेश्वरी साहू गृहिणी होने के कारण परिवार की आमदनी पर निर्भर थीं। आर्थिक तंगी के चलते अपनी सेहत और पोषण पर ध्यान देना मुश्किल था। मातृत्व काल में जब उनका पंजीयन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन बहनों की मदद से मातृत्व वंदना योजना में हुआ तो उन्हें बड़ी राहत मिली।

योजना अंतर्गत प्रथम संतान पर 5000 रुपये और द्वितीय बालिका पर 6000 रुपये की राशि दी जाती है। श्रीमती टिकेश्वरी ने बताया कि पहली किश्त का उपयोग उन्होंने संतुलित आहार व चिकित्सीय जांच में किया जबकि दूसरी किश्त से प्रसव पूर्व की जरूरतें पूरी कीं। योजना ने न केवल आर्थिक सहयोग दिया बल्कि उन्हें मानसिक सुकून भी प्रदान किया।

जिला कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने बताया कि जिले में शासन की सभी जनहितकारी योजनाओं को प्राथमिकता से लागू किया जा रहा है। मातृत्व वंदना योजना के माध्यम से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना की सफलता में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और मितानिनों की सक्रिय भूमिका अहम है। कलेक्टर ने सभी पात्र महिलाओं से अपील की कि वे इस योजना का लाभ अवश्य लें ताकि मातृत्व काल सुरक्षित और स्वस्थ हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds