ED के राडार में आये Mahadev App के मास्टरमाइंड : सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के अच्छे दिन खत्म, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

रायपुर। सट्टेबाजी का ऑनलाइन ठिकाना महादेव एप के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। मामले में पुलिस अब तक सैकड़ों सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर ​चुकी है। वहीं, महादेव एप से जुड़े कई लोगों के ठिकानों पर ED ने दबिश देकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि एप महादेव के आरोपी संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। गैर जमानती वारंट अजय सिंह राजपूत की कोर्ट से जारी किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार ED अब महादेव के आरोपी संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों को विदेश से गिरफ्तार कर भारत लाने की तैयारी हो रही है। ईडी ने दोनो की गिरफ्तारी के लिए विदेश और गृह मंत्रालय समेत झारखंड, तेलंगाना, कर्नाटका, आंध्रप्रदेश, एमपी और महाराष्ट्र के अलावा अन्य राज्यो को जानकारी भेजी है।

दूसरी ओर महादेव एप सट्टेबाजी मामले में ईडी की गिरफ्त में आए चार आरोपितों की सात दिन की दूसरी रिमांड मंगलवार को खत्म हो रही है, लिहाजा दोपहर में चारों आरोपितों को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया जायेगा। इससे पहले ईडी ने छह दिन का रिमांड पर लिया था।

महादेव एप सट्टेबाजी मामले में गिरफ्तार ASI चंद्रभूषण वर्मा,सतीश चंद्राकर,अनिल दम्मानी और सुनील दम्मानी से पूछताछ में कई अहम जानकारी ईडी को मिली है। बताया जा रहा है कि इसी के आधार पर ईडी की टीम ने रविवार रात को जुबेस्ता हॉस्पिटल के संचालक डाक्टर दल्ला के दामाद रियाज दल्ला से घंटों पूछताछ की।

दरअसल, महादेव एप से आरोपियों ने बेटिंग करवा करके बहुत सारा पैसा कमाया है। इंडिया में बहुत अलग-अलग लोगों को पैसा ट्रांसफर किया गया है। विदेश में भी इसका ट्रांसफर हुआ है। उससे रिलेटेड एक एफआईआर मोहन नगर थाना दुर्ग में दर्ज की गई थी। जिसके अंतर्गत मनी लांड्रिंग इन्वेस्टिगेशन प्रारंभ किया गया। एक ईसीआईआर रजिस्टर करके 2022 में उसका इन्वेस्टिगेशन चल रहा था। इसमें जो कुछ प्रारंभिक परिणाम आए। उसके संबंध में कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। कुछ लोगों के घर में सर्चिंग की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button